Kanpur News: बजरिया में सीसामऊ नाले पर नगर निगम ने अवैध कब्जों को बुलडोजर से ध्वस्त किया है। मौके पर प्रशासन की टीम और फोर्स मौजूद रहा।
कानपुर के बजरिया में सीसामऊ नाले पर किए गए पक्के, कच्चे अवैध कब्जों पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया है। यहां के कच्चे घरों में भी एसी निकल रहे हैं, जबकि घरों में बिजली के कनेक्शन भी नहीं है। बिजली के पोलो से कटिया डालकर की बिजली चोरी जा रही थी। मौके पर प्रशासन की टीम और फोर्स मौजूद रहा।
” The pub chip shop knees up the BBC it’s your round the full monty butty excuse my french bugger mate “Hanson Deck