2021 में जब अल्लू अर्जुन की पहली पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 1: द राइज’ थिएटर्स में रिलीज हुई, तो तेलुगू स्टार की फिल्म का क्रेज हिंदी में देखकर काफी लोग हैरान थे. हैरान होने वालों को शायद ये आईडिया नहीं था कि अर्जुन की तेलुगु फिल्मों की हिंदी डबिंग ने टीवी के जरिए उन्हें हिंदी ऑडियंस के बीच कितना पॉपुलर बना दिया है. मगर अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ से अल्लू अर्जुन के स्टारडम का ठप्पा हिंदी मार्किट पर हमेशा के लिए लग गया है. 

पहले ही दिन से जनता को जबरदस्त एंटरटेन कर रही ‘पुष्पा 2’ अब हिंदी बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. और अल्लू अर्जुन ये कमाल करने वाले दूसरे साउथ स्टार बन गए हैं. उनसे पहले प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी में सबसे कमाऊ फिल्म बनी थी. 

पहले दिन से ही थिएटर्स में धमाका कर रही अल्लू अर्जुन की फिल्म ने शुरुआत में ही दिखा दिया था कि ये सच में एक बॉक्स ऑफिस वाइल्ड-फायर है. लेकिन फिल्म का क्रेज जनता में कितना सॉलिड है, ये पता चला दूसरे वीकेंड से. ‘पुष्पा 2’ ने वीकेंड (शुक्र-शनि-रवि) में 128 करोड़ का नेट कलेक्शन कर डाला, जो दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड है. 

वर्किंग डे, सोमवार भी अर्जुन की फिल्म का कोई नुकसान नहीं कर सका और इसने 12वें दिन भी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया. मंगलवार को भी ऑलमोस्ट 20 करोड़ और बुधवार को 17 करोड़ के साथ ‘पुष्पा 2’ के हिंदी वर्जन का नेट कलेक्शन 618 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया था. 

अल्लू अर्जुन ने बनाया ऑल टाइम टॉप रिकॉर्ड 
2024 में आई बॉलीवुड की हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री 2’, शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर ‘जवान’ को पछाड़ते हुए हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म बनी थी. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ने ‘जवान’ के रिकॉर्ड 584 करोड़ को बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया था. मगर ‘स्त्री 2’ का रिकॉर्ड 6 महीने भी नहीं टिक सका और अब तेलुगू इंडस्ट्री की हिंदी डब फिल्म, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कहलाने वाली बॉलीवुड फिल्म को पीछे छोड़कर, टॉप हिंदी फिल्म बन चुकी है. हिंदी की टॉप 5 फिल्में अब कुछ इस तरह हैं:

  1. पुष्पा 2 – 633 करोड़ रुपये 
  2. स्त्री 2 – 627 करोड़ रुपये 
  3. जवान – 584 करोड़ रुपये 
  4. गदर 2 – 525.70 करोड़ रुपये 
  5. पठान – 524.53 करोड़ रुपये 

सबसे बड़े पैन इंडिया स्टार में जाने वाले प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली 2’ ने 2017 में हिंदी में सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. ये 500 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली पहली हिंदी फिल्म थी और 511 करोड़ के साथ 6 साल तक हिंदी की सबसे कमाऊ फिल्म बनी रही. बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में इसके करीब भी नहीं पहुंच पा रही थीं. 

2023 में फाइनली शाहरुख खान के कमबैक के साथ प्रभास का रिकॉर्ड टूटा और ‘पठान’ ने ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ा. मगर अब अल्लू अर्जुन ने एक बार फिर से साउथ फिल्मों के हिंदी में दबदबे का भौकाल टाइट कर दिया है. अब देखना ये है कि बॉलीवुड ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड कितने दिन में तोड़ पाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *