आराध्या बच्चन के स्कूल फंक्शन के कुछ दिनों बाद ऐश्वर्या राय बेटी के साथ घूमने निकली हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर साथ देखा गया।
यूजर्स कर रहे अलग-अलग कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। दोनों को साथ देख फैंस इनकी बॉन्डिंग की तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘बच्चा कितना ही बड़ा हो जाए, लेकिन मां के लिए वह बच्चा ही रहता है। ऐश्वर्या जिस तरीके से आराध्या की केयर करती हैं, उनका अंदाज दिल जीत लेता है’। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे हैं, ‘आराध्या अब टीन एज में हैं, ऐश्वर्या उनका हाथ पकड़ना कब छोड़ेंगी’?
तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
हाल ही में बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को साथ देखा गया। दोनों ने साथ में एंट्री ली और अभिषेक बच्चन इस दौरान ऐश्वर्या की काफी केयर करते दिखे। यह देखकर उन अफवाहों पर भी विराम लग गया, जिनमें दोनों के बीच अनबन के दावे किए जा रहे थे।