Pakistani Star Hania Aamir: पाकिस्तानी अदाकार हानिया आमिर और रैपर व सिंगर बादशाह की दोस्ती जगजाहिर है। हालांकि, कई बार मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जाते हैं कि दोनों के बीच दोस्ती से बढ़कर रिश्ता है। हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री ने इस पर चुप्पी तोड़ी है।
पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर खूब चर्चा में रहती हैं। भारत में भी उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा है। चर्चित सिंगर और रैपर बादशाह के साथ अपनी दोस्ती को लेकर भी हानिया खबरों में रहती हैं। यूं तो मीडिया रिपोर्ट्स में दावे दोनों के रिलेशनशिप के दावे किए जाते हैं। मगर, बादशाह इस बात को खुद स्पष्ट कर चुके हैं कि वे और हानिया अच्छे दोस्त हैं। अब हानिया ने बादशाह के साथ अपने कनेक्शन पर बात की है।
बादशाह के साथ है ये रिश्ता
भारत की इस जगह घूमना पसंद करेंगी हानिया
हानिया आमिर ने Mashable Middle East से बातचीत में बादशाह के बारे में बात करने के साथ-साथ यह भी बताया कि वे भारत में किस जगह जाना चाहती हैं। दरअसल, उनसे पूछा गया कि भारत में वे किस जगह जाना पसंद करेंगी? इस पर अदाकारा ने कहा, ‘चंडीगढ़’। इसके बाद जब इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया, ‘क्योंकि उनके दोस्त बादशाह इस जगह से हैं, इसलिए वे चंडीगढ़ घूमना पसंद करेंगी’।
” हानिया पाकिस्तान की लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। हानिया आमिर ने ‘दिलरुबा’, ‘तितली’, ‘इश्किया’, ‘संग-ए-माह’ और ‘मुझे प्यार हुआ था’ जैसे पाकिस्तानी नाटकों में अपनी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। उनकी गिनती पाकिस्तान की हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में होती है।
ये खबर भी पढ़ें:
Allu Arjun House Attack: अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने वालों की कोर्ट में हुई पेशी, अदालत ने दी जमानत